मध्य प्रदेश

पूर्व सीएम चौहान CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर शांति की अपील

भोपाल
 नागरिकता कानून को लेकर देश भर में हो रहे प्रदर्शन और हिंसा का असर मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा| शुक्रवार को प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन हुआ| हालाँकि सभी जगह हालात सामान्य रहे और प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन जबलपुर में प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी और पुलिस पर पथराव किया गया | जिससे हालात बिगड़ गए| देश के अन्य हिस्सों में भी आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही है| ऐसी स्तिथि में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से शांति की अपील की है|

पूर्व सीएम चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा नागरिकता संशोधन कानून किसी भी मुस्लिम भाइयों बहनों के खिलाफ नहीं है यह पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थी भाइयों बहनों के लिए है जो धार्मिक प्रताड़ना झेल रहे थे, कई तरह की यातनाएं झेली। एक नहीं कई घटनाएं ऐसी सामने आई है। अब उन्हें नागरिकता देने का कानू न बनाया है जो कई वर्ष पहले छोड़के भारत वापस आये हैं उनको सम्मान के साथ नई जिंदगी देने वाला नागरिकता कानून है। यह किसी के विरुद्ध नहीं है, चाहे वे किसी जाति, धर्म के हों। इसे ठीक से पढ़ें और मैं आप सभी से शांति रखने की अपील करता हूं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment