नई दिल्ली
दिल्ली के मालवीय नगर थाने में पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर, उनकी पत्नी फरहीन प्रभाकर, बेटे, सहयोगी संजीव गोयल और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन सभी लोगों के खिलाफ ठगी, जालसाज़ी और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
मनोज प्रभाकर और अन्य लोगों पर लंदन में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला का फ्लैट कब्जाने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है. महिला का नाम संध्या शर्मा पंडित है. रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वप्रिया विहार के एक अपार्टमेंट में महिला का दूसरी मंजिल में घर है. उसी अपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर मनोज प्रभाकर भी रहते हैं.
आरोप के मुताबिक, फ्लैट के फ़र्ज़ी कागजात बनवाकर महिला के फ्लैट का ताला तोड़ा गया और उसमें एक अपने जानकार को रखा गया. आरोप में यह भी कहा गया है कि महिला का पूरा सामान भी चोरी कर लिया गया. दर्ज केस में कहा गया है कि महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी और डेढ़ करोड़ रुपये भी मांगे जा रहे थे.