राजनीति

पूर्वांचल के लोगों के लिए ये कैसा पूर्वाग्रह: PM मोदी का केजरीवाल पर निशाना

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में पहली रैली को संबोधित करते हुए बिना नाम लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों के लिए  कैसा पूर्वाग्रह है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यही वो लोग हैं, जो कहते हैं कि पूर्वांचल से 500 रुपए का टिकट लेकर बिहारी आता है और लाखों का इलाज कराकर चला जाता है। पूर्वांचल के लोगों के प्रति, बिहार के लोगों के प्रति यही इनकी सोच है।'
 
उन्होंने कहा, 'कल मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश बाबू को सुन रहा था। वो कह रहे थे कि पटना से आने वाली बसों को दिल्ली में आने की अनुमति देने से ही मना कर दिया गया है। बिहार के लोगों के लिए, पूर्वांचल के लोगों के लिए ये कैसा पूर्वाग्रह है, जो इस तरह के फैसले करवाता है।'

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के केंद्र सरकार के अस्पतालों में गरीबों का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज हो सकता है, लेकिन राज्य सरकार के अस्पतालों में नहीं। दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्ग से ऐसी क्या दिक्कत है? क्या राजनीति, मानवता से भी बड़ी हो गई है।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली की एक रैली में रविवार को केजरीवाल पर निशाना साधा था। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली सबकी है। उन्होंने साथ ही दिल्ली सरकार की मुफ्त नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, 'कही भी कुछ भी मुफ्त कर देने से जनता का भला नहीं होता है, इसका लाभ जनता को नहीं मिलता है। अगर जनता की हालत ठीक करनी हो तो उनकी स्थिति में सुधार करना होता है।'

नीतीश कुमार ने कहा था कि हमारे बिहार के बहुत लोग यहां हैं हमने बस की सेवा शुरू की। हमने यहां की सरकार से अनुमति मांगी। अनुमति नहीं मिली। पटना से जो बस चलती है वो गाजियाबाद तक आती है, वहां से अन्य प्रकार से यहां तक आना पड़ता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment