छत्तीसगढ़

पुलिस लाइन परिसर में आवास परिसर का लोकार्पण

रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजयादशमी पर्व पर राजधानी रायपुर पुलिस लाइन परिसर में प्रधान आरक्षक – आरक्षक आवास परिसर का लोकार्पण किया।  छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन द्वारा राज्य बजट योजना में लगभग 6.94 करोड़ रूपए की लागत से  84 फ्लैट बनाए गए हैं। लगभग 589 वर्ग फीट में निर्मित प्रत्येक फ्लैट में एक बेडरूम, एक हॉल और एक किचन बनाया गया है। परिसर में 12 फलेट्स के 7 ब्लाक बनाए गए हैं।

इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , वनमंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल और विकास उपाध्याय सांसद सुनील सोनी, रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे और पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने परिसर में पौधे भी रोपे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment