छत्तीसगढ़

पुलिस परेड ग्राउण्ड में राज्यपाल करेंगी ध्वजारोहण

रायपुर
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर सभी शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस का समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में सुबह 9 बजे से होगा। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगीं। वे समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करेंगीं। कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को होगा।

इस अवसर पर आयोजित परेड का मार्चपास्ट होगा, जिसमें सी.आर.पी.एफ, सी.आई.एस.एफ, डी.एफ, जेल बल, होम गार्ड, एन.सी.सी., स्काउट, एस.टी.एफ. कमाण्डों, बी.एस.एफ., आई.टी.बी.पी. आदि की टुकडि?ां शामिल होगा। स्कूली छात्र-छात्राएं तथा लोकनृत्यक दल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगें। इस अवसर पर पदक अलंकरण एवं पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। विभिन्न विभागों एवं संस्थानों द्वारा चलित झांकियां का प्रदर्शन भी किया जाएगा। हॉर्स-शो भी समारोह का आकर्षण रहेगा। समारोह स्थल पर रंगीन गुब्बारे भी उड़ाये जाएंगे। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment