स्पोर्ट्स डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय रूस के दौरे पर हैं। वो गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय जूडो टूर्नामेंट देखने पहुंचे। इस दौरान वे भारतीय खिलाड़ियों से भी मुखातिब हुए।
बता दें कि भारत की छह सदस्यीय टीम जूडो चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के व्लादिवोस्तोक में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और शिंजो आबे के बीच दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों पर बातचीत हुई।
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। साझा प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं के सामने कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, साथ ही साथ दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर चर्चा की।