पटना
पीएमसीएच में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है। डॉक्टर और चिकित्साकर्मियों को छोड़कर कोई भी मरीजों से नहीं मिल सकता है। जिन कॉटेज में संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है, उनके बाहर 24 घंटे गार्ड की तैनाती कर दी गई है ताकि वे भाग न जाएं। चूंकि एक हफ्ते पहले एक महिला मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई थी तो वह अस्पताल प्रशासन पर घर जाने का दबाव बना रही थी। इस दौरान उसने यह धमकी भी दी थी कि अगर उसे अस्पताल से नहीं छोड़ा गया तो जान दे देगी।
सुरक्षाकर्मी भी घबराए हुए हैं कि कहीं मरीज अचानक चले गए तो पूरी जवाबदेही उनके सिर पर आ जाएगी। इसलिए शिफ्ट में वे ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना की दहशत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पीएमसीएच के कॉटेज में भर्ती चारों संदिग्ध मरीजों की जानकारी मिलने के बाद इस एरिया में न तो कोई मरीज आ रहा है और न ही मरीज के परिजन। अस्पताल के कर्मचारी भी इधर आने-जाने से कतरा रहे हैं।