छत्तीसगढ़

पार्षदों का चयन संभागीय समिति करेगी

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा जिले और संभागीय स्तर पर समिति बना रही है। नगर निगमों के पार्षदों का चयन संभागीय समिति करेगी। नगर पालिका और नगर पंचायत की सूची जिले स्तर की समिति करेगी। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद हलचल मच गई है। नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 30 नवम्बर से शुरू होगी। भाजपा में जिले और संभागीय स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है। एक-दो दिनों में सभी समितियां घोषित कर दी जाएगी। बताया गया कि जिले की समितियों को नगर पंचायत और नगर पालिका के पार्षदों की सूची जारी करने का अधिकार रहेगा। नगर पालिका की सूची जिले की अनुशंसा पर संभागीय समिति जारी करेगी। जबकि नगर निगमों की सूची संभागीय समिति करेगी। सभी नगर निगमों में पार्षदों की चयन सूची संभागीय समिति जारी करेगी। सभी सांसदों को संभागीय समिति में रखा जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment