मध्य प्रदेश

पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने वाले लोग बीजेपी और बजरंग दल से ले रहे पैसा: दिग्विजय सिंह

भिंड
अपने विवादित बयानों के लिए अकसर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुसलमानों से ज्‍यादा और गैर मुसलमान लोग जासूसी कर रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि जो लोग आईएसआई से पैसा लेते हैं वही लोग बीजेपी और आरएसएस से भी पैसा लेते हैं।
मध्‍य प्रदेश के भिंड में मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हमारी विचारधारा की लड़ाई बीजेपी और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से है जिन्‍होंने आजाद भारत के संघर्ष में कहीं भाग नहीं लिया और हमें राष्‍ट्रीयता का सबक सीखाना चाहते हैं। 1947 से पहले ये लोग कहां थे? जब इंदिरा ने पाकिस्‍तान के दो टुकड़े कर दिए, तब ये लोग कहां थे? इसलिए हमको सबक देने की जरूरत नहीं है।'

दिग्‍गी राजा ने कहा, 'जितने भी पाकिसतान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वे लोग बजरंग दल, बीजेपी और आईएसआई से पैसा ले रहे हैं। आईएसआई के लिए जासूसी मुसलमान कम कर रहे हैं और गैर मुसलमान ज्‍यादा कर रहे हैं। इसको भी समझ लीजिए।' बता दें कि दिग्विजय सिंह पहले भी इस तरह बयान देते रहे हैं।

पिछले साल दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंकवाद को मुद्दा बनाते हुए कहा था कि हिंदू धर्म वाले सभी पकड़े गए आतंकी संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू आतंकवादी संघ से आते हैं क्योंकि संघ की विचारधारा नफरत फैलाने वाली है। कांग्रेसी नेता ने कहा, 'जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गए हैं, सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं। नाथू राम गोडसे, जिसने महात्मा गांधी को मारा, वह भी आरएसएस का हिस्सा था।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment