इंदौर
छिंदवाड़ा से सांसद और मुख्यमंत्री के पुत्र नकुलनाथ मैग्निफिसेंट एमपी में हिस्सा लेने शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैग्निफिसेंट एमपी का असर जमीन पर नजर आएगा। इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के दौर में हुई इन्वेस्टर्स समिट को करोड़ों खर्च के बाद भी कोरी घोषणाओं का आयोजन करार दिया।
नकुलनाथ ने कहा कि मप्र में पहले भी कई इन्वेस्टर्स समिट हुईं, लेकिन कितनी असरदार रही, यह जनता के सामने है। शिवराजसिंह हर समिट पर करोड़ों खर्च करते थे और उसमें सिर्फ एमओयू साइन होते थे। कोरी घोषणाओं की तर्ज पर हुए वे एमओयू कभी जमीन पर आए ही नहीं। इससे सिर्फ इंदौर ही नहीं, पूरे प्रदेश को निराशा मिली है। मैग्निफिसेंट एमपी का स्वरूप अलग है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में हो रही इस समिट से आईटी से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर, फार्मा जैसे तमाम क्षेत्रों को गति मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि देश भले ही मंदी की चपेट में है, लेकिन मध्यप्रदेश पर मंदी का असर नहीं दिखेगा क्योंकि प्रदेश सरकार अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। एयरपोर्ट पर कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के साथ राजेश चौकसे, राकेशसिंह यादव, अमित चौरसिया, अमन बजाज समेत तमाम पदाधिकारियों ने नकुलनाथ का स्वागत किया।