मनोरंजन

पहली फिल्म के रिलीज का कर रहे थे बेसब्री से इंतजार, उससे पहले आ गई मौत

सड़क हादसे में तमिल फिल्म डायरेक्टर अरुण प्रसाद का निधन

कोयंबटूर. अपनी पहली ही फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे नवोदित फिल्ममेकर अरुण प्रसाद का शुक्रवार को कोयंबटूर के मेट्टूपलायम में एक सड़क हादसे निधन हो गया। अरुण तमिल फिल्म इंडिस्ट्री के एक बेहद प्रतिभावान फिल्ममेकर थे। वे बाइक से जा रहे थे, अचानक उनकी बाइक एक लॉरी से जा टकराई, जिसमें वे हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्म डायरेक्टर शंकर ने इस बारे में ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि युवा फिल्म डायरेक्टर अरुण प्रसाद के असामयिक निधन की खबर सुनकर दिल बैठ गया है। यह बेहद दुखद बात है कि अपनी पहली ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फिल्ममेकर नहीं रहे।

उन्होंने कई फिल्मों में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर्स को असिस्ट किया है। वो मेरा असिस्टेंट रह चुका था। वह बेहद सरल, सकारात्मक सोच रहने वाला और बहुत ही ज्यादा मेहनती इंसान था। उसके परिवार और दोस्तों के लिए भागवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें ऐसे मौके पर साहस दें।

गौरतलब है कि शंकर वही फिल्म डायरेक्टर हैं, जिनकी रोबोट, आई, इंडियन, नायक, शिवाजी द बॉस जैसी फिल्में बनाई है। शंकर को असिस्ट करने वाले नवोदित डायरेक्टर अरुण ने काफी समय तक बड़-बड़े डायरेक्टर्स को असिस्ट करने के बाद अब अपनी फिल्म बनाई थी। फिल्म का नाम वाईजी है। इसमें मुख्य भूमिका में जीवी प्रकाश कुमार हैं।

इस फिल्म को साल 2016 में ही अनाउंस किया गया था, लेकिन इसे थिएटर में में रिलीज को लेकर समय नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में फिल्मकार अपनी पहली रिलीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जीवी प्रकाश कुमार ने कहा कि वो सकारत्मकता से भरा हुआ था। उसकी पहली फिल्म की रिलीज को लेकर इतनी परेशानियां आ रही थीं, इसके बावजूद वह हमेशा सकारात्मक रहता था। अचानक उसकी मौत की खबर से सभी सदमें में हैं।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment