राजधानी को हरा भरा बनाए रखने आगे आ रहे लोग
भोपाल. शहर में हरियाली बढ़ाने और प्रदूषण को कम करने की पहल पर शहरवासी बढ़ चढ़कर पौधरोपण कर रहे हंै। मानसून का सीजन शुरू होते ही सामाजिक संस्थाएं और आमजन ने पौधरोपण की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में पौधरोपण किया जा रहा है। इसके साथ ही लोग एक दूसरे को पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
नव उद्भव शिक्षण एवं समाज कल्याण समिति ने लगाए पौधे
नव उद्भव संस्था सदस्यों द्वारा कोलार रोड स्थित काली बाड़ी प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इसमें चंपा, कनेर, नीम सहित अन्य छायादार पौधे लगाए। पौधरोपण की यह श्रंृखला पूरे बारिश के दौरान जारी रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्षा रोहिणी शर्मा, भारती खरे, ओमिता पार्थो दास, स्मिता नागरेकर, संगीता साहू, विकास त्रिपाठी, नागरेकर सहित संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।
भेल इंजीनियर अधिकारी एसोसिएशन ने लगाए फलदार पौधे
भेल इंजीनियर अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को बरखेड़ा भेल में पौधरोपण किया गया। इसके तहत फलदार, छायादार और फूलों के पौधे लगाए गए। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश मालवीय, महामंत्री आरके खरे, कोषाध्यक्ष बीएल साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरके श्रीवास्तव, विश्वनाथन आदि मौजूद रहे।
हरियाली के लगाए पौधे उनके देखरेख की भी ली जिम्मेदारी
भेल में कर्मचारी महिला समिति समाजसेवी संस्था के माध्यम से कई फलदार आम जाम, जामुन, सीताफल, अनार, केवड़ा चांदनी, मोगरा आदि के पौधे रोपे गए। इस मौके पर मुख्य अथिति एमके श्रीवास्तव महाप्रबंधक भेल, आशीष औरंगाबादकर अपर महाप्रबंधक, एस ए नकवी, महेश मालवीय, आर के खरे, रश्मि खरे, मोना जैन, अन्य मौजूद थे।
पौधे लगाने अतिक्रमण हटाकर खाली कराई भेल की जमीन
भेल. बीएचईएल (भेल) द्वारा अतिक्रमणरियों के विरुद्ध जारी मुहिम में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एफ-सेक्टर बरखेड़ा, बजरंग मार्केट के पास नवनिर्मित झुग्गियों को हटाकर भेल की करीब आधा एकड़ भूमि मुक्त कराई गई। यहां से झुग्गी बनाने की सामग्री बांस, बल्ली, टीन, टारपोलीन आदि जब्त कर संपदा भवन लाया गया।
वहीं नगर प्रशासन के बेदखली प्रकोष्ठ द्वारा सड़क किनारे बिना अनुमति व्यवसाय कर यातायात में बाधक बन रहे व्यपारियों को हटाया गया। यह कार्रवाई पिपलानी गुरुद्वारा चौराहे से लेकर अवधपुरी तिराहे तक की गई। सम्पदा न्यायालय द्वारा जारी वारंट के अनुपालन में गोविन्दपुरा सी-सेक्टर स्थित गुमठी नम्बर-04 को हटाया गया।