हावड़ा
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक आईएएस अधिकारी ने वैलंटाइंस डे के मौके पर अपनी आईपीएस गर्लफेंड से शादी रचाई। आईएएस तुषार सिंगला 2015 बैच के बंगाल कैडर के अधिकारी हैं और हावड़ा में एसडीएम हैं। उन्होंने बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिम्मी से अपने दफ्तर में शादी रचाई। एक तरफ नवदंपती जोड़े को बधाई मिल रही है तो दूसरी ओर अपने दफ्तर में ही शादी करने की वजह से तुषार पर सवाल भी उठ रहे हैं। दरअसल, शुक्रवार को तुषार ने अपने ऑफिस में ही शादी को लेकर पंजीकरण संबंधी औपचारिकता को पूरा किया। रजिस्ट्रेशन के बाद यह जोड़ा पूजा-पाठ के लिए मंदिर भी गया।
इस मामले में राज्य मंत्री और हावड़ा जिले के अध्यक्ष अरुप रॉय से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैरेज रजिस्ट्री कानूनी प्रक्रिया है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि सरकारी दफ्तर में दो लोगों की शादी में कोई समस्या है।' नवजोत सिम्मी 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं। शादी के दौरान तुषार सिंगला सूट-बूट में नजर आए तो वहीं नवजोत सिम्मी लाल साड़ी में तैयार हुई थीं। शादी के बाद दोनों ने वेडिंग शूट भी कराया।