नोकिया 6.2, नोकिया 7.2 समेत 5 नए फोन लॉन्च

नोकिया के मोबाइल बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने 5 नए फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 2G फीचर फोन Nokia 110, Nokia 2720 फ्लिप, Nokia 800 टफ, Nokia 6.2 और Nokia 7.2 लॉन्च किए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में वायरलेस पावरइयरबड्स भी पेश किए हैं। Nokia 110, Nokia 2720 फ्लिप, Nokia 800 टफ जहां फीचर फोन हैं। वहीं, Nokia 6.2 और Nokia 7.2 कंपनी के मिड रेंज फोन हैं और ये गूगल के Android One पर बेस्ड हैं।

कंपनी ने ये फीचर फोन और स्मार्टफोन बर्लिन में IFA 2019 में लॉन्च किए हैं। Nokia 800 टफ से कंपनी ने रग्ड स्मार्टफोन कैटिगरी में एंट्री की है। वहीं, Nokia 6.2 और Nokia 7.2, नोकिया 6.1 और नोकिया 7.1 की अगली रेंज हैं। Nokia 6.2 और Nokia 7.2 दोनों ही स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, नोकिया के क्लासिक फ्लिप फोन Nokia 2720 फ्लिप ने 4G सपॉर्ट, गूगल असिस्टेंट, वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे कई नए फीचर के साथ वापसी की है। आइए जानते हैं नोकिया के इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

Nokia 110 की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

नोकिया 110 2G फीचर फोन है। इस फोन में एफएम रेडियो, स्नेक गेम, qVGA रियर कैमरा और 14 घंटे तक का टॉक टाइम मिलता है। यह फोन कैंडी बार डिजाइन में है और ओशन ब्लू, पिंक, ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फीचर फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 800 mAh की बैटरी है। फोन की बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 18.5 दिन है। यह फीचर फोन 4MB की रैम और 4MB के स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। यह फीचर फोन अगले हफ्ते से मिलना शुरू हो जाएगा और इसकी कीमत 20 डॉलर (करीब 1,400 रुपये) है।

Nokia 800 टफ के स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Nokia 800 टफ कंपनी का पहला रग्ड फोन है। यह 4G सपॉर्ट के साथ आने वाला फीचर फोन है। इसकी कीमत 109 यूरो (करीब 8,600 रुपये) है और यह फोन अक्टूबर से मिलना शुरू होगा। इस फोन को डार्क स्टील और डेजर्ट सैंड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए फोन को IP68 रेटिंग मिली है। फोन में बड़े बटन दिए गए हैं, जिसे ग्लव्स पहनने के बाद भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह रग्ड फोन कैंडी बार डिजाइन में है और इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले है। फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन क्वॉलकॉम 205 मोबाइल प्लैटफॉर्म पर चलता है।

Nokia 2720 फ्लिप के फीचर और कीमत

Nokia 2720 फ्लिप में फ्लिप डिजाइन और दो अलग-अलग स्क्रीन दी गई हैं। फोन में 1.3 इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन दी गई है, जब फोन का फ्लैप बंद रहता है तो इसमें नोटिफिकेशंस दिखते हैं। फोन को ओपन करने पर इसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फीचर फोन की कीमत 89 यूरो (करीब 7,000 रुपये) है। यह फोन क्वॉलकॉम 205 मोबाइल प्लैटफॉर्म पर चलता है। फोन में 512 MB की रैम दी गई है। इस फ्लिप फोन में 4GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं।

Nokia 6.2 और Nokia 7.2 के स्पेसिफिकेशंस

यह दोनों ही कंपनी के मिड रेंज स्मार्टफोन हैं। यह फोन Android 9 Pie, 3,500 mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में वॉटरड्रॉप नॉच दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन के बैक में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें LED फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। कैमरा मॉड्यूल के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि नोकिया 6.2 की यूरोप में शुरुआती कीमत 199 यूरो (करीब 15,800 रुपये) होगी। यह फोन सेरामिक ब्लैक और आइस कलर में मिलेगा। वहीं, नोकिया 7.2 की शुरुआती कीमत 249 यूरो (करीब 19,800 रुपये) होगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment