मध्य प्रदेश

नॉन पेईंग बिजली उपभोक्ताओं के परिसर में लगेंगे प्री पेड मीटर

भोपाल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहरी एवं अर्द्धशहरी बकायादार उपभोक्ताओं (नॉन पेईंग कन्ज्यूमर) को चिन्हित कर उनके परिसर में प्री पेड मीटर लगाया जाएगा। पहले चरण में गैर घरेलू श्रेणी के आटा चक्की, व्यवसायिक दुकानें, प्राइवेट कार्यालय और बड़े घरेलू बकायादार उपभोक्ताओं को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। एक अप्रैल के बाद ऐसे उपभोक्ताओं के परिसरों में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।

उपभोक्ताओं को इस सुविधा के लिये प्रीपेड मोबाइल एवं डीटीएच आदि के अनुसार अग्रिम भुगतान कर बिजली का प्रीपेड वाउचर लेना होगा। जैसे ही वाउचर खत्म होने वाला होगा, उसके एक-दो दिन पहले उपभोक्ता को एसएमएस तथा अन्य साधनों से सूचना दे दी जाएगी। इस प्रकार की व्यवस्था से जहाँ एक ओर बिजली कंपनी को सही समय पर राजस्व मिल सकेगा, वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को घर बैठे ही बिजली बिल का रिचार्ज वाउचर क्रय करने के लिए न तो बिजली दफ्तर जाना होगा और ना ही भुगतान के लिए लम्बी लाईनों में लगना होगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे बकाया राशि का तुरंत भुगतान करें तथा लगातार डिफाल्टर नहीं बनें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment