रायपुर
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अपने क्षेत्र में जलापूर्ति की 24 घंटे अबाधित व्यवस्था सुनिश्चित करने की नई योजना का प्रस्ताव तैयार कर निविदा की प्रक्रिया शुरू की है। यह योजना रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के ए.बी.डी. एरिया व मोतीबाग, गंज मंडी के कमांड एरिया में शुरू किए जाने की योजना है। एम डी श्री शिव अनंत तायल ने बेहतर जल आपूर्ति हेतु स्मार्ट नेटवर्क तैयार करने इस योजना को तेजी से पूरा करने के निर्देश अपने अधिकारियों को दिए हैं।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक तकनीकी श्री एस.के. सुंदरानी के अनुसार अबाधित जलापूर्ति की स्मार्ट व्यवस्था के तहत जल आपूर्ति सुनिश्चित करने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यह योजना बनाई है। इस योजना के तहत 73.64 करोड़ की लागत से एबीडी एरिया, 5.1 एम.एल.डी. मोतीबाग व 3.4 एम.एल.डी. गंज के कमांड एरिया में निर्बाध जल आपूर्ति होगी। ज्ञात हो कि विश्व के अधिकांश विकसित शहरों में अबाधित जलापूर्ति की व्यवस्था है।इस व्यवस्था से जलजनित रोगों को रोका जा सकेगा। अब रायपुर में भी जल आपूर्ति की विश्वस्तरीय व्यवस्था की शुरूआत होगी।
इस योजना के पूरा होने से 164 किलोमीटर परियोजना क्षेत्र में सभी 7 दिन साल भर 24 घंटे जलापूर्ति संभव होगा। इस व्यवस्था के तहत स्मार्ट मीटर लगाकर आॅटोमेटिक बिलिंग के सॉफ्टवेयर सिस्टम लगने से राजस्व वसूली का शत-प्रतिशत लक्ष्य भी पूरा होगा। इस व्यवस्था से वैध कनेक्शन भी शत-प्रतिशत हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना को 18 माह में पूरा किया जाएगा और संबंधित एजेंसी को 5 वर्षों तक इसका आपरेशन मेंटेनेंस करना होगा। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।इस प्रणाली से पानी के दुरुपयोग और नुकसान को रोका जा सकेगा । एक अध्ययन के अनुसार 24&7 वाटर सप्लाई से पानी की खपत में 30 प्रतिशत कम होगी। लोगो को पानी का स्टोरेज करने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।