छत्तीसगढ़

निगम की लापरवाही-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन अपमान से आहत

रायपुर
नगर निगम वैसे तो इस बात को लेकर प्रचारित है कि जो भी हो जाए कम है और आज फिर वही हो गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.कमलनारायण शर्मा की प्रतिमा काफी अरसे बाद जाकर तो शहीद स्मारक परिसर में स्थापित हुआ है। पहले निगम से परिपत्र जारी हुआ था कि बुधवार को उनके प्रतिमा स्थल पर जयंती का कार्यक्रम मनाया जायेगा लेकिन आज निगम प्रशासन यह भूल गया। सुबह जब सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा और शर्मा के परिजन वहां पहुंचे तो परिसर में ताला लटक रहा था। इस लापरवाही के विरोध में निगम के सभापति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन उनकी प्रतिमा के नीचे धरना पर बैठ गए। कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर से पहुँचे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के केयरटेकर रघुवंश तिवारी ने बताया कि उन्हें फोन कर बताया गया था कि एमआईसी की बैठक में जयंती समारोह का कार्यक्रम पारित हुआ था. जब यहां पहुंचे तो यहां कोई मौजूद नहीं थे, इस तरह सेनानियों का अपमान किया जा रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment