मध्य प्रदेश

नाथ सरकार ने किसानों को अपने हेलीकॉप्टर में लिफ्ट देकर की एक अनूठी मिसाल पेश, अन्नदाताओं को चेक वितरित

भोपाल
कमलनाथ सरकार के दो मंत्रियों ने आज किसानों को अपने हेलीकॉप्टर में लिफ्ट देकर अपनी सादगी की एक अनूठी मिसाल पेश की। ये दोनों मंत्री आज किसानों को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

हेलीकॉप्टर में बैठकर दोनों किसान रोमंचित हो उठे।  दरअसल, कुक्षी में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में कुक्षी विधानसभा के अन्नदाताओं को चेक वितरित किया जाना था। आदिवासी किसान थानसिंह रावत बिरलाई (कुक्षी), पदम सिंह चौहान सिदडी, कन्हैयालाल पटेल (डेहर) भोपाल में ही थे ऐसे में इन्हें कार्यक्रम स्थल पहुंचने में खासा समय लग जाता।

जब यह बात पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र हनी सिंह बघेल व कृषि मंत्री सचिन यादव को पता चली तो उन्होंने इन किसानों को अपने हेलीकॉप्टर में लिफ्ट दे दी ताकि किसान भाई चेक लेने से वंचित न रह जाएं।  

विधानसभा के आगामी बजट सत्र में लिंचिंग मामले पर घमासान के आसार बन रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि हम विधानसभा के आगामी सत्र में धार में हुई घटना का मामला उठाएंगे। प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई प्रदेश हिंसा का अड्डा बन गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment