मध्य प्रदेश

नाथ और मोहंती जायेंगे 5 और 6 नवंबर को दुबई, करेंगे विदेशी निवेशकों से चर्चा

भोपाल
मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश के बाद अब मुख्यमंत्री कमलनाथ निवेशकों से वन टू वन कर उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए रिझाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 और 6 नवंबर को दुबई जाएंगे। वहां प्रवासी भारतीय और अन्य विदेशी निवेशकों से चर्चा कर मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।  मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस दौरे में मुख्य सचिव एसआर मोहंती, मुख्यमंत्री के सचिव एम सेलवेन्द्रन, प्रमुख सचिव उद्योग नीति निवेश एवं प्रोत्साहन राजेश राजौरा,  एमपी इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध संचालक विवेक पोरवाल भी साथ रहेंगे।

राज्य सरकार ने दुबई सरकार को पहले ही अपने इस दौरे से अवगत करा दिया है। वहां के प्रमुख उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री वन टू वन चर्चा करेंगे। मुख्य सचिव एसआर मोहंती मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए तैयार विभागवार नीतियों में किए गए बदलाव की जानकारी निवेशकों को देंगे। वन टू वन चर्चा में निवेशकों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और रियायतों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बिजली, सड़क, परिवहन के संसाधन, पानी की उपलब्धता है की भी जानकारी दी जाएगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment