देश

नागरिकता कानून: दिल्ली में हालात सामान्य, सभी मेट्रो स्टेशन खोले गए

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए उग्र प्रदर्शन के बाद दिल्ली के जामिया समेत कुछ इलाकों में सोमवार सुबह भी हालात तनावपूर्ण हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने चल रहा छात्रों का प्रदर्शन अब खत्म हो गया है. प्रदर्शन खत्म होते ही दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया गया है. इससे पहले रविवार देर रात 12 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया था.

रविवार को जगह-जगह हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक और विश्वविद्यालय समेत कई मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद कर दिए गए थे. हालांकि हालात सामान्य होने के बाद सोमवार को स्टेशनों के गेट खोल दिए गए और मेट्रो का आवागमन सामान्य हो गया है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन स्टेशनों को बंद किया गया था जिन्हें बाद में खोल दिया गया- विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन, आरके पुरम मेट्रो स्टेशन, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन, प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो स्टेशन, जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन, वसंत विहार मेट्रो स्टेशन, मुनिरका मेट्रो स्टेशन, सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन, जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन, ओखला विहार मेट्रो स्टेशन, जसोला विहार मेट्रो स्टेशन, आश्रम मेट्रो स्टेशन, शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन और आईआईटी मेट्रो स्टेशन.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment