विदेश

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की याचिका पर सुनवाई के लिए हुआ दो सदस्यीय पीठ का गठन

लाहौर
लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) ने शनिवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज की याचिका पर सुनवाई के लिए एक नई दो सदस्यीय पीठ का गठन किया है। मरियम ने दायर याचिका में अपना नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से हटाने की मांग की है।

जियो न्यूज के अनुसार जस्टिस अली बकर नजफी की अध्यक्षता वाली दो जजों की खंडपीठ 10 फरवरी को मरियम की याचिका पर सुनवाई करेगी। मरियम ने पिछले साल 21 दिसंबर को दायर याचिका में उनका नाम नो-फ्लाई लिस्ट से हटाने के साथ-साथ विदेश यात्रा के लिए एकमुश्त अनुमति देने की मांग की थी।

अभी लंदन में इलाज करा रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने सात दिसंबर को इस अनुरोध के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment