कोलकाता
चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को कहा कि उनकी आईपीएल टीम ने पीयूष चावला को लेने के लिए इसलिए आखिर तक मोर्चा संभाले रखा, क्योंकि उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बहुत अच्छे संबंध हैं। इसके अलावा वह अच्छे स्पिनर भी हैं। बता दें कि चावला को चेन्नै सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा।
फ्लेमिंग ने कहा कि यह सोचा समझा फैसला है, क्योंकि चेन्नै में चेपक का विकेट धीमा है। उन्होंने कहा, ‘हमने उनके लिए मोर्चा संभाले रखा और निश्चित तौर पर कप्तान के उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। वह साबित कर चुका है कि वह बेहतरीन लेग स्पिनर हैं। वह कर्ण शर्मा से भिन्न तरह के गेंदबाज है।’
धोनी से बेहतर कप्तान कोई नहीं
दूसरी ओर, पीयूष चावला ने कहा चेन्नै सुपर किंग्स से बेहतर कोई टीम और महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर कोई कप्तान नहीं हो सकता। चावला लंबे समय के कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे लेकिन पिछले महीने फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा एक अच्छी टीम के साथ रहना चाहते हैं, एक अच्छे कप्तान के नेतृत्व में खेलना चाहते है। इस मामले में आपके पास चेन्नै से बेहतर टीम और माही भाई (धोनी) से बेहतर कप्तान नहीं हो सकता। मैं इससे ज्यादा से बारे में नहीं सोच सकता था।’
चावला को टीम में खेलने के लिए करना होगा संघर्ष
बता दें कि चेन्नै की टीम में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों की मौजूदगी में चावला को अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा। उल्लेखनीय है कि चावला 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी20 खेले है। उन्होंने दिसंबर 2012 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।