कांकेर
छत्तीसगढ़ के कांकेर में पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों की हिंसक वारदातें जारी हैं। इस बार फिर नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा क्षेत्र में बुधवार रात एक कंपनी के मोबाइल टावर में आग लगा दी। वहां पर नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं और पोस्टर भी फेंके हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच रही है। नक्सली जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके लिए नक्सलियों ने 30 अगस्त को भारत बंद भी बुलाया है।
बीटीएस और सोलर टर्मिनल जले, टावर क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, कोयलीबेडा थाना क्षेत्र के ग्राम बदरंगी में बुधवार देर रात नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी। इसके चलते मोबाइल टावर के बीटीएस और सोलर टर्मिनल जल गए। आगजनी से मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त हो गया है। वारदात के दौरान टावर मे कोई गार्ड नहीं था। नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी फेंके हैं, जिसमे केंद्र सरकार का धारा 370 हटाने का विरोध करते हुए 30 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है।