खेल

द.अफ्रीका के खिलाफ इस खास लक्ष्य पर साहा की निगाहें

 नई दिल्ली 
युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत और अनुभवी खिलाड़ी रिद्धिमान साहा के बीच भले ही विकेटकीपर की जगह को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा हो लेकिन साहा ने कहा है कि दोनों के बीच रिश्ते समय के साथ गहरे हुए हैं और दोनों एक दूसरे की मदद करते रहते हैं। साहा ने साथ ही कहा कि उनकी टीम शनिवार से दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच को जीत क्लीन स्वीप हासिल करने की कोशिश करेगी।

साहा चोट के कारण 20 महीनों से टीम से बाहर थे, लेकिन विशाखापट्टनम और पुणे में बेहतरीन विकेटकीपिंग के दम पर उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं। इन दोनों टेस्ट मैचों को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने आसानी से अपने नाम किया था। तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर साहा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा वे और पंत एक दूसरे से बात कर मदद करने की कोशिश करते हैं। 

उन्होंने कहा, “मेंटरिंग जैसा कुछ नहीं है। हम आम बातचीत करते हैं जिस तरह से विकेटकीपर करते हैं। श्रीधर मैं, और पंत, हम तीनों मिलकर बात करते हैं कि किस तरह की विकेट पर विकेटकीपिंग किस तरह से करनी हैं।” उन्होंने कहा, “हम साथ ही दूसरों की विकटकीपिंग को भी देखते हैं। हम अभ्यास सत्र में अच्छा काम करते हैं और हमारी आपसी समझ अच्छी है। हम एक दूसरे की गलतियां बताते हैं और सुधार करते हैं। अभी तक हमारे बीच सब कुछ अच्छा है।”
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment