छत्तीसगढ़

देवउठनी एकादशी के साथ शुभ कार्य हुए शुरू

रायपुर। कार्तिक मास शुक्लपक्ष की एकादशी के दिन शुक्रवार को श्रद्धालु तुलसी विवाह की तैयारी में जुटे रहे। मान्यता अनुसार देवउठनी से मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो गई है। आज शालिग्राम स्वरूप भगवान विष्णु का तुलसी के साथ ब्याह रचाया जा रहा है। गन्ना व अन्य पूजन सामग्रियों की जमकर बिक्री हुई। तुलसी विवाह श्रद्धालुओं द्वारा पूजा स्थल से तुलसी चौरा तक चावल के आटे की अल्पना बनाने की परंपरा है। तुलसी विवाह के लिए सुहाग सामग्री, चुनरी से बाजार सजा रहा। तुलसी विवाह के दौरान मंडप की परिक्रमा करते हुए आस्थावान श्रद्धालु कुंवारों के विवाह और विवाहितों के विवाह के मनोकामना करते हैं। तुलसी विवाह में मुख्य रूप से आंवला, सिंघाड़ा, ऋतु फल आदि अर्पित किया जाता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment