खेल

दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी बना हनुमा विहारी शामिल हुए सचिन-टाइगर पटौदी की लिस्ट में 

नई दिल्ली 
हनुमा विहारी ने अभी तक के अपने टेस्ट करियर में प्रभावी प्रदर्शन किया है। इस युवा बल्लेबाज ने मध्यक्रम में एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह मजबूत कर ली है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में सेंचुरी लगाई जबकि दूसरी में उन्होंने हाफ सेंचुरी जड़ी। इसके साथ ही वह सचिन तेंडुलकर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। विहारी ने पहली पारी में 111 रनों की पारी खेली वहीं दूसरी में नाबाद 53 रन बनाए। वह 1990 के बाद नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक ही टेस्ट में पहले शतक और फिर अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरी पारी में उन्होंने उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 64) के साथ 111 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। पॉली उमरीगर भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने नंबर-6 पर खेलते हुए पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया था। 

विहारी ने अभी तक मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया है। उन्हें जब इंग्लैंड बुलाया गया तो उन्होंने दिखाया कि वह टॉप लेवल पर बल्लेबाजी करने का माद्दा रखते हैं। उमरीगर ने 1962 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 56 और दूसरी में 172* रनों की पारी खेली थी। वहीं महान बल्लेबाज मंसूर अली खान पटौदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 1967 में यह मुकाम हासिल किया था। उन्होंने पहली पारी में 64 और दूसरी में 148 रन बनाए थे। एमएल जयसिम्हा ने 1968 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में 68 और दूसरी में 119 रनों की पारियां खेली थीं। सचिन तेंडुलकर ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 68 और दूसरी पारी में 119 रनों की पारी खेली थी। सचिन ने यह मुकाम मैनचेस्टर टेस्ट में हासिल किया था। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment