मध्य प्रदेश

दिसम्बर माह में दी 374.10 करोड़ की सब्सिडी, फिर भी नहीं लगा पा रहा बढ़े बिजली बिलों पर अंकुश

भोपाल। प्रदेश में बिजली के बिल कम करने के लिए ऊर्जा मंत्री द्वारा शिविर लगाकर निराकरण करने के निर्देशों के बाद भी इसकी शिकायतों में कमी नहीं आ रही है। खासतौर पर विन्ध्य क्षेत्र में इस तरह की शिकायतें बहुतायत में हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अफसरों के विरुद्ध इसी के चलते विरोध की स्थिति बन रही है जिसकी जानकारी मिलने के बाद ऊर्जा विभाग ने अधिकारियों को उपभोक्ताओं के साथ संवेदनशील रवैया अपनाकर बिलों की जांच के लिए कहा है। उधर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि दिसम्बर 2019 में इंदिरा गृह ज्योति योजना में एक करोड़ 4 लाख 25 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इसमें पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी 42.61 लाख, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के 29.23 लाख और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के 32.39 लाख उपभोक्ता शामिल हैं।
ऊर्जा मंत्री के अनुसार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 93.71 , मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 84.52 एवं पश्चिम क्षेत्र विद्यु वितरण कम्पनी में 86.52 प्रतिशत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिला है। इंदिरा गृह ज्योति योजना में दिसम्बर माह में ही कुल 374.10 करोड़ की सब्सिडी दी गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment