बस्तर
नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में उप चुनाव पर नक्सली साया को लेकर सुरक्षा सख्त कर दी गई है अभी से पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसलिए कि यहां के विधायक रहे भीमा मंडावी को ही नक्सलियों ने निशाना बना दिया था। उपचुनाव की तारीख घोषित होने के बाद एक जनप्रतिनिधि की और हत्या हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि सभी थानों को अलर्ट किया गया है। सुरक्षआ बल लगातार इलाके में गश्त कर रही है।
चुनाव के मद्देनजर संदिग्धों की गिरफ्तारी के साथ-साथ आॅपरेशन भी चलाए जा रहे हैं । पूरे दंतेवाड़ा इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है । कोई अनहोनी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए वीआईपी मूवमेंट पर विशेष नजर रखी जा रही है। नक्सलियों के अचानक हमलों से निपटने इंटेलिजेंस, आकस्मिक जांच और आॅपरेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जैसे ही नामांकन होगा और नेताओं का इस क्षेत्र में प्रचार शुरू होगा,तब के लिए भी रणनीति बनायी जा रही है। बगैर सूचना किसी भी वीआईपी को क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।