मुंबई
कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को बैंकिंग एवं ऑटोमोबाइल शेयरों में तेजी से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 246.32 अंक (0.63%) उछलकर 39,298.38 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 75.50 अंकों (0.65%) की तेजी के साथ 11,661.85 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,361.06 का ऊपरी स्तर तथा 38,963.60 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,684.70 का उच्च स्तर तथा 11,553.15 का निम्न स्तर छुआ।
बीएसई पर 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो छह कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 35 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 15 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 8.44 फीसदी, मारुति में 2.74 फीसदी, पावरग्रिड में 2.45 फीसदी, एनटीपीसी में 2.02 फीसदी तथा एलऐंडटी में 1.67 फीसदी की मजबूती देखी गई। एनएसई पर भी यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 8.23 फीसदी, कोल इंडिया में 3.31 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 3.19 फीसदी, मारुति में 3.17 फीसदी तथा ग्रासिम में 2.96 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।