खेल

तेजिंदर पाल सिंह तूर ने चेक गणराज्य में गोला फेंक में जीता रजत पदक

नई दिल्ली
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गोला फेंक एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने चेक गणराज्य में जारी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक अपने नाम कर लिया।   भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की आधिकारिक ट्विटर पर जारी जानकारी के मुताबिक, अजुर्न अवॉडी तेजिंदर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20.09 मीटर का थ्रो किया। तजिंदर ने इससे पहले 19.09, 19.15, 19.87 और 19.75 मीटर का थ्रो किया था।

भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह ने भी इसी टूर्नामेंट में अपना स्वर्ण पदक जीता। शिवपाल ने 81.36 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया। एशियाई रजत पदक विजेता शिवपाल विश्व चैम्पियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। उनके अलावा विपिन कसाना ने 80.13 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता। महिलाओं में अनु रानी 60.87 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। जापान की हरुका कितागुची 61.94 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहीं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment