विदेश

तुलसी गबार्ड ने हिलेरी क्लिंटन पर साधा निशाना, कहा- युद्ध भड़काने वाली रानी

 
वॉशिंगटन 

अमेरिका में डेमोक्रेट सांसद तुलसी गबार्ड ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को ‘युद्ध भड़काने वाली रानी’ करार दिया है. दरअसल, क्लिंटन का आरोप था कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस तीसरे पक्ष के उम्मीदवार के रूप में गबार्ड को तैयार कर रहा है.

गबार्ड ने ट्वीट किया, ‘ग्रेट! धन्यवाद हिलेरी क्लिंटन. आप युद्ध भड़काने वाली रानी, भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति, दुर्गंध का रूप जिसने डेमोक्रेटिक पार्टी को लंबे समय से बीमार कर रखा है और जो आखिरकार पर्दे के पीछे से बाहर आ चुके हैं. अब यह साफ हो गया है कि प्राइमरी चुनाव आपके और मेरे बीच में है. किसी के पीछे न छिपें. सीधी दौड़ में आइए.’

 
दरअसल क्लिंटन ने कहा था, 'रूस उनकी मदद कर रहा है, ताकि वह राष्ट्रपति चुनाव में तीसरे पक्ष के उम्मीदवार के रूप में उभर सकें.' हालांकि क्लिंटन ने गबार्ड का नाम नहीं लिया था. वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व सहयोगी डेविड प्लुफे के मुताबिक क्लिंटन का मानना है कि तुलसी गबार्ड तीसरे पक्ष की उम्मीदवार बनने जा रही हैं, जिसे रूस और डोनाल्ड ट्रंप ला रहे हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment