देश

तीन दिन में 626 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्‍स, निफ्टी में भी लौटी रौनक

मुंबई

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त दर्ज की गई. कारोबार के अंत में निफ्टी 87.15 अंक यानी 0.77 फीसदी चढ़कर 11,428.30 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 291.62 यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 38,506.09 के स्तर पर रहा. यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब सेंसेक्‍स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. इन तीन दिनों में सेंसेक्स 626 अंक चढ़ा है तो वहीं निफ्टी ने 190 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की है.

किन शेयरों का क्‍या हाल

कारोबार के अंत में वेदांता के शेयर 3.49 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, एचयूएल और कोटक बैंक के शेयर में भी 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी, टाटा स्‍टील, पावरग्रिड और एसबीआई के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक तेजी के साथ बंद हुए. लाल निशान पर बंद होने वाले शेयरों की बात करें तो एयरटेल, इन्‍फोसिस, टाटा मोटर्स, एचसीएल और टेक महिंद्रा शामिल हैं.

लिस्टिंग के दूसरे दिन IRCTC को नुकसान

इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयर बाजार में लिस्‍टिंग का दूसरा दिन थोड़ा सुस्‍त रहा. कारोबार के अंत में आईआरसीटीसी 15.50 अंक (-2.13%) लुढ़क कर 713.10 के स्‍तर पर बंद हुआ. मंगलवार को IRCTC के आईपीओ की लिस्ट‍िंग 644 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी, जबकि इसका प्राइस बैंड 315-320 रुपये था. इस तरह इसकी लिस्ट‍िंग ही 103 फीसदी प्रीमियम पर हुई. कारोबार के दौरान इसके शेयर का मूल्य 743.80 रुपये तक पहुंच गया था. सोमवार शाम तक यह 728.60 रुपये पर बंद हुआ जो लिस्ट‍िंग कीमत से 13 फीसदी ज्यादा है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment