देश

तमिलनाडु में HDFC बैंक का जल्द होगा विस्तार, 1500 लोगों को मिलेगी नौकरी

चेन्नई
एचडीएफसी (HDFC) ने तीसरी तिमाही में 4196 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल इसी तिमाही में इसे 3377 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। एचडीएफसी बैंक बहुत तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है। बैंक ने तमिलनाडु में विस्तार की योजना बनाई है।

1500 नौकरी पैदा होने की उम्मीद
इस योजना के तहत राज्य में 125 नई ब्रांच खोली जाएंगी। इसके साथ ही दो साल में राज्य में बैंक का शाखा नेटवर्क 400 तक पहुंच जाएगा। एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख आर सुरेश ने संवादाताओं से कहा कि नई शाखाओं को खोलने से राज्य में करीब 1,500 नई नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बैंक ने राज्य में 1.51 लाख करोड़ के कारोबार का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उसकी हिस्सेदारी नौ प्रतिशत हो गई है।

125 ब्रांच खोलने का लक्ष्य
तमिलनाडु में बैंक के कुल कारोबार में 89,000 करोड़ रुपये का कर्ज और 62,000 करोड़ रुपये की जमा राशि शामिल है। कुमार ने कहा, 'हम तमिलनाडु के दूरदराज इलाकों में विश्व-स्तरीय बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रतिबद्धता को साबित करने के लिए हमारी योजना 125 शाखाएं खोलने की योजना है।' उन्होंने कहा, 'नई शाखाओं से बैंक राज्य में 1,000 से 1,500 नई नौकरियां सृजित करेगा। मौजूदा समय में राज्य में बैंक में 7,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment