मध्य प्रदेश

ढोल ग्यारस के बाद तीन दिन तक होंगे यूजी-पीजी के एडमिशन

भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पारंपरिक कॉलेजों में एडमिशन के लिए कराई जा रही काउंसलिंग में सीएलसी सेकंड राउंड में ‘पहले आइए, पहले पाइए’ योजना को अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है। परिणामस्वरूप यूजी-पीजी में एडमिशन खत्म होने के पांच दिन पूर्व ही पिछले साल का रिकार्ड टूट गया है। गत वर्ष की अपेक्षा लगभग दो हजार अधिक एडमिशन हो चुके हैं। अतिरिक्त राउंड में ही लगभग 43 हजार से अधिक एडमिशन हुए हैं।

उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेजों में यूजी-पीजी के एडमिशन के लिए इस समय सीएलसी का सेकेण्ड राउंड चल रहा है, जो 12 सितंबर तक जारी रहेगा। सीएलसीसे अभी तक यूजी में 32197 एवं पीजी में 10785 एडमिशन हो चुके हैं। इस तरह सभी राउंड को मिलाकर यूजी-पीजी में कुल 5,06,009 एडमिशन हुए हैं। इसमें यूजी में 4,06,337 एवं पीजी 99,675 एडमिशन हुए हैं। पिछले वर्ष सभी राउंडों के बाद यूजी-पीजी में लगभग 5,04,000 एडमिशन हुए थे। ज्ञातव्य हो कि लगभग पांच लाख सीटें खाली होने के कारण विभाग ने सेकंड राउंड चलाकर सीधे एडमिशन शुरू किए हैं।
    
    
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment