छत्तीसगढ़

ड्यूटी में नशा न करने हिदायत, गार्ड प्रभारियों एवं कंपनी कमांडरों की बैठक

रायपुर
जिले में वीआईपी/वीवीआईपी, बंगले/कार्यालय एवं विशेष संस्थाओं में संलग्न गार्ड  प्रभारियों एवं कंपनी कमांडरों की शनिवार को यहां एक बैठक हुई, जिसमें पुलिस अफसरों ने उन्हें शराब पीकर या कोई नशीला चीज सेवन कर ड्यूटी न करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके अलावा विभाग की ओर से जारी निदेर्शों का भी कड़ाई से पालन करने कहा गया।

आईजी, एसएसपी व अन्य बड़े पुलिस अफसरों के निर्देश पर  उप—पुलिस अधीक्षक लाईन मणीशंकर चंद्रा द्वारा गार्ड  प्रभारियों एवं कंपनी कमांडरों की एक बैठक ली गई। इस दौरान उन्हें वीआईपी सुरक्षा संबंधी कई जानकारियां दी गई। उनसे कहा गया कि ड्यूटी के दौरान वे सभी अपने परिसर मेंं साफ—सफाई रखने एवं जुआ अथवा अन्य अवैधानिक कार्य नहीं करने का प्रयास करें। आर्क आफ फायर एवं गार्ड स्टांटू की कार्यवाही समय—समय पर करते रहें। निचले स्तर के कर्मचारियों की समस्याओं को सुनना, आवश्यकता अनुसार अवकाश प्रदान करने, कर्तव्य के दौरान अच्छे आचरण का परिचय देने के अलावा मजबूती से ड्यूटी करें। इसके अलावा साफ सुथरी वर्दी पहनकर डीजीपी के दिशा निदेर्शों का पालन करें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment