छत्तीसगढ़

डॉक्टर के जीवन की चुनौतियों को करेंगे प्रदर्शित

रायपुर
चिकित्सा महाविद्यालय में इन दिनों भावी चिकित्सक वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना हूनर दिखा रहे हैं। साहित्यिक, फाइन आर्ट्स और फैशन शो के बाद विद्यार्थी 29 नवंबर को माइम की प्रस्तुति की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

दीक्षित भीमगड़े और आयुषी पशीने के मार्गदर्शन में रिहर्सल में जुटे छात्र-छात्राओं ने बताया माइम के जरिए वे मां पिता की महत्वाकांक्षा मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा की चुनौती जैसे तथ्यात्मक संदर्भों के साथ डॉक्टर के जीवन की चुनौतियों को प्रदर्शित करेंगे। माइम के जरिए दिखाया जाएगा कि डॉक्टर को मरीजों के परिजनों के रोष का सामना करते हुए किस तरह मरीज का इलाज करना पड़ता है। किस तरह 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहना पड़ता है। विपरीत परिस्थितियों से जूझता हुआ डॉक्टर यद्यपि कई बार निराशा से घिर जाता है, लेकिन इसके बावजूद डॉ. के रूप में ली गई शपथ को याद कर मरीजों की सेवा में एक बार फिर जुट जाता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment