राजनीति

 ‘डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के पीछे सिद्धरमैया’: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

 
बेंगलुरु

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी पर अब सियासत शुरू हो गई है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीके को ईडी ने इसी हफ्ते गिरफ्तार किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने शिवकुमार की गिरफ्तारी के पीछे कांग्रेस के अंदरखाने ही साजिश की आशंका जाहिर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शिवकुमार की गिरफ्तारी के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस. सिद्धरमैया का हाथ हो सकता है।

नलिन ने कहा, 'मुझे शक है कि डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के पीछे सिद्धरमैया का हाथ है। सिद्धरमैया से डीके शिवकुमार का पार्टी में बढ़ता हुआ कद देखा नहीं जा रहा था, शायद इसीलिए उन्होंने शिवकुमार को गिरफ्तार करवाया।'

बता दें कि शिवकुमार इस मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार इसी हफ्ते सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए थे। कर्नाटक कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले शिवकुमार पर ईडी ने काफी पहले से शिकंजा कस रखा था। ईडी पिछले चार दिन से शिवकुमार से पूछताछ कर रही थी।

हालांकि अपनी गिरफ्तारी को डीके शिवकुमार ने राजनीतिक साजिश करार देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने गिरफ्तारी के तुरंत बाद ट्वीट किया, 'मैं अपने बीजेपी के मित्रों को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। मेरे खिलाफ आईटी और ईडी केस राजनीतिक रूप से प्रेरित है। मैं बीजेपी की बदले की कार्रवाई का शिकार हूं।'
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment