रूस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ऐतिहासिक दौरे पर रूस के व्लादिवोस्तोक पहुंचे हैं. पीएम मंगलवार देर रात को व्लादिवोस्तोक जहां उनका शानदार तरीके से स्वागत हुआ. आज प्रधानमंत्री को कई अहम कार्यक्रम में हिस्सा लेना है, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता भी शामिल है. पीएम यहां पर ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम और दोनों देशों के बीच के 20वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
क्यों खास है प्रधानमंत्री का ये दौरा?
गौरतलब है कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के मसले पर दुनियाभर में चर्चा हुई, पाकिस्तान की तरफ से कई बार कोशिश हुई कि इस मसले को दुनिया के मंचों पर उठाया जाए. जब मसला चीन के कहने पर संयुक्त राष्ट्र पहुंचा तो वहां पर रूस ही था जिसने भारत के पक्ष में वोट दिया और इस मसले को भारत का आंतरिक मसला बताया. इसके अलावा भी कई मौके ऐसे आए हैं, जहां रूस ने खुलकर भारत का साथ दिया है.
किन मुद्दों पर रहेगा फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा में न्यूक्लियर कॉर्पोरेशन पर मेन फोकस रहेगा, इसके अलावा मिलट्री टेक्निकल को देखते हुए कई अन्य समझौते हो सकते हैं. इसके अलावा इस बैठक में इस पर भी फैसला हो सकता है कि 2025 तक भारत और रूस के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत हो, व्यापार 30 बिलियन डॉलर तक पहुंचे.