छत्तीसगढ़

टोल प्लाजा पर 1 दिसंबर से कैश लेस

रायपुर
नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ  इंडिया छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि 1 दिसंबर से देश के सभी नेशनल हाईवे के सिर्फ एक लेन को छोडक?, सभी लेन फास्टैग लेन में बदल जाएगी। इसके मुताबिक सभी नेशनल हाईवे पर सिर्फ एक लेन पर ही कैश टोल कलेक्शन की व्यवस्था होगी।

मीणा ने बताया कि वाहन चालक गलत लेन में दाखिल होंगे उनसे जुमार्ने के तहत दो गुना टोल वसूला जाएगा यानी 200 फीसदी टैक्स। इलेक्ट्रानिक टोल सिस्टम (ईटीसी) की मदद से वाहन टोल प्लाजा के किसी भी लेन से बिना रूके टोल टैक्स का भुगतान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पुराने वाहनों में फास्टैग लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। साथ ही फास्टैग छत्तीसगढ़ में सभी एनएचआई टोल प्लाजों पर उपलब्ध कराई गई है। कोई भी वाहन चालक किसी भी बिक्री क्रेन्द्र से 30 नवंबर तक निशुल्क फास्टैग अपने वाहन के लिए जारी करवा सकता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment