मेलबर्न
वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने 8वीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया। मौजूदा चैंपियन जोकोविच ने अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे थीम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से मात दी। यह मुकाबला तीन घंटे और 59 मिनट में तक चला। इसके साथ ही यह भी साबित हो गया कि रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है।
'त्रिमूर्ति' के नाम 67 में से 57 टाइटल
2003 में रोजर फेडरर ने पहली बार ग्रैंड स्लैम (विंबलडन) का खिताब जीता था। उसके बाद से राफेल नडाल (19), नोवाक जोकोविच (17) और रोजर फेडरर (20) ने मिलकर 67 ग्रैंड स्लैम (जिनमें ये खेले) में से 56 में खिताबी जीत हासिल की है।
जोकोविच के नाम कब-कब खिताब
जोकोविच ने इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016 और 2019 में भी ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता है। वह इसके अलावा पांच बार विंबलडन और तीन-तीन बार अमेरिकी और फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं।
17वां ग्रैंड स्लैम, सिर्फ फेडरर और नडाल ही आगे
जोकोविच का यह 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। जोकोविच अब सर्वाधिक पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में रफेल नडाल (19 ग्रैंड स्लैम) से दो और रोजर फेडरर (20 ग्रैंड स्लैम) से तीन खिताब पीछे हैं। छह महीने से कुछ अधिक समय पहले फेडरर के खिलाफ विंबलडन फाइनल में दो चैंपियनशिप अंक बचाने के बाद पांच सेट में जीत दर्ज करने वाले जोकोविच ने एक बार फिर साबित किया कि उनके अंदर अंत तक हार नहीं मानने का जज्बा है।
मेलबर्न पार्क में कभी नहीं हारे
इस जीत से मेलबर्न पार्क में सेमीफाइनल और फाइनल में जोकोविच का जीत का रेकॉर्ड 16-0 हो गया है। वह आगामी विश्व रैंकिंग में नडाल को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे।
यह भी खास
इस मैच से एक बार फिर पांच सेट तक चलने वाले मुकाबलों में जोकोविच का दबदबा साबित हुआ। उन्होंने अब तक पांच सेट तक चलने वाले 41 मैचों में से 31 में जीत दर्ज की है, जबकि 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, रनरअप थीम का रेकॉर्ड पांच सेट के मुकाबलों में 8-7 है।