स्वच्छता सर्वेक्षण: शहर में इन दिनों चलाई जा रही है स्वच्छता मुहिम
भोपाल. शहर में इन दिनों लगातार स्वच्छता मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत जोन क्रमांक 13 कार्यालय के पास अमराई में नगर निगम भोपाल के उच्चायुक्त एवं नारायण सिंह परमार द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की गई। रविवार सुबह 11 बजे अमराई में लोग एकत्रित हुए।
लोगों को दी स्वच्छता की जानकारी
इस मौके पर जोनल अधिकारी निलेश श्रीवास्तव एवं एचओ दिनेश पाल ने लोगों को स्वच्छता संबंधित जानकारी दी और लोगों को इस मुहिम से जुडऩे का आह्वान किया। नागरिकों द्वारा शपथ ली गई कि हम खुले में कचरा नहीं फेंकेंगे और अन्य लोगों को भी कचरा फेंकने से रोकेंगे।
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करेंगे और भोपाल को स्वच्छ बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस मौके पर नारायण सिंह परमार ने कहा कि हम अपने मोहल्ले और वार्ड से स्वच्छ अभियान चलाएंगे।
इस मौके पर विशाल सोनी, विनोद भटकर, सूरज परमार, ताहिर अली, दीपक पटेल, राजेश पटेल, सुरेश सरकार, अजय परमार, बल्लू भाई, रिंकू चौहान, रविन्द्र नागले, किरण देवी, गिरिजा देवी, सुशीला नागर, लाल बहादुर थापा, रोहित गिरी, दीप कुमार सहित अन्य लोगों से स्वच्छता की शपथ ली।