रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी के खिलाफ अपने एक कर्मचारी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किये जाने के मामले में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में छजकां ने मामले की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट या सीबीआई से कराने की मांग की है।
अपराध दर्ज होने के बाद शनिवार को अजीत जोगी ने पत्राकारों से चर्चा के दौरान जोगी परिवार को फर्जी मामलों में फंसाने की कोशिश किये जाने का आरोप लगाया है। आजीत जोगी ने कहा कि पिछले 16 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस ने एक ही परिवार को प्रताड़ित किया है। क्योंकि दोनों पार्टियां नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढि?ा परिवार अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि रमन सरकार द्वारा अजित जोगी और अमित जोगी पर फर्जी हत्या, सीडी, चिट्टी, जाति और डकैती को लेकर फंसाया गया, वर्तमान भुपेश सरकार द्वारा फिर से फर्जी सीडी, जाति और जन्म स्थान को लेकर बेतुके मामले दर्ज करा कर फंसाने की कोशिश की गई है।