भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, तात्या टोपे नगर के खेल मैदान में एक करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। जयवर्धन सिंह ने स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में यह बात कही। उन्होंने स्कूल की प्रयोगशाला और स्मार्ट क्लास-रूम भी देखा।
उन्होंने कहा कि 11वीं कक्षा के विद्यार्थी अगले 10 वर्ष की प्लानिंग अभी से करें। अभी से यह तय करें कि 10 साल बाद वह अपने आपको कहां देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान रखें कि शिक्षक की डांट हमेशा विद्यार्थियों के भले के लिए ही होती है।
उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूल की प्रयोगशाला और स्मार्ट क्लास रूम किसी भी प्रायवेट स्कूल से अधिक एडवांस हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में वही सफल होता है, जो हर परिस्थिति का सामना सकारात्मक रूप से करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ ही माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी की सीख को भी कभी नहीं भूलें। जीवन में अनुशासन का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन का टाइम टेबल बनायें और उसका पालन करें। शिक्षा हमेशा आपके साथ रहती है। जयवर्धन सिंह ने शिक्षकों और उल्लखेनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।