छत्तीसगढ़

जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू

मुंगेली
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। इस वर्ष भी पंजीकृत किसानों से 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी। धान की खरीदी 15 नवम्बर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक की जाएगी। धान खरीदी का कार्य 43 समितियों के 88 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से की जाएगी। इस वर्ष 3 लाख 25 हजार मे.टन धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कलेक्टर डॉ. भुरे ने बताया कि जिले में अब तक 68 हजार 920 किसानों के 88 हजार 922 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कर लिया गया है। इनमें विकासखण्ड मुंगेली के 24 हजार 443 किसानों के 32 हजार 173 हेक्टेयर, विकासखण्ड पथरिया के 18 हजार 93 किसानों के 26 हजार 743 हेक्टेयर और विकासखण्ड लोरमी के 26 हजार 384 किसानों के 30 हजार 6 हेक्टेयर रकबा शामिल है। उन्होने बताया कि कृषक पंजीयन का कार्य वर्तमान में युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के लिए 88 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए है।

 उन्होने बताया कि तहसील मुंगेली के उपार्जन केंद्र कंतेली, देवरी, नवगांव घठेरा., कोदवा, गीधा, धरमपुरा, चकरभाठा, छटन, सेमरकोना, जरहागांव, दशरंगपुर, टेढ़ाधौरा, दुल्लापुर, पौनी, तरवरपुर, मदनपुर, नवागांव, निरजाम, पण्डरभाठा, खम्हरिया, पदमपुर, फरहदा, बीरगांव (जरहागांव) झगरहठा, फंदवानी, टेमरी, बुंदेली, ठकुरीकापा, बरेला, धनगांव, भठलीकला, मुंगेली, लालाकापा और सिंगारपुर उपार्जन केंद्र से धान खरीदी की जाएगी। इसी प्रकार तहसील पथरिया के धान उपार्जन केंद्र धरदेई, पड़ियाईन, किरना, चंद्रखुरी, अमलीकापा, अमोरा, कुकुसदा, जेवरा, पुछेली, पथरिया, सिलतरा, घुठेरा, पीपरलोड, हिंछापुर, ककेड़ी, बदरा, रामबोड़, सकेत, भटगांव, हथनीकला, केंवटाडीह, गोइन्द्री, लौदा, धूमा, सरगांव, सांवतपुर, सांवा, गंगद्वारी, पथरगढ़ी एवं सिलदहा तथा तहसील लोरमी के उपार्जन केंद्र अखरार, डिंडौरी, खपरीकला, लगरा, खाम्ही, गुरूवाइनडबरी, चंदली, झाफल, डोंगरिया, तेलियापुरान, मसनी, दाउकापा, फुलझर, बोड़तरा, तेली मोहतरा, मनोहरपुर, लोरमी, नवाडीह, वेंकट नवागांव, विचारपुर, पैजनिया, सुरेठा, भालूखोंदरा एवं सिंघनपुरी उपार्जन केंद्र से धान खरीदी की जाएगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment