नोकिया का नया बजट स्मार्टफोन भारत में आने वाला है। यह स्मार्टफोन Nokia 2.3 होगा। नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने पिछले हफ्ते मिस्र में Nokia 2.3 पेश किया था। अब नोकिया मोबाइल इंडिया ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर एक टीजर विडियो जारी किया है। इससे संकेत मिलता है कि Nokia 2.3 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Nokia 2.3 स्मार्टफोन की कीमत 109 यूरो (करीब 8,600 रुपये) है। कंपनी ने Nokia 2.3 को कैमरा ऐंड एंटरटेनमेंट-फोकस्ड बजट स्मार्टफोन बताया है। Nokia 2.3 स्मार्टफोन में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन, ड्यूल-रियर कैमरा, बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 2 दिन तक चलती है। Nokia 2.3 ग्लोबल मार्केट में दिसंबर मध्य में उपलब्ध होगा और भारत में इसकी लॉन्च डेट इसी के करीब हो सकती है।
दमदार बैटरी और शानदार कैमरा परफॉर्मेंस का दावा
ट्विटर पर नोकिया मोबाइल इंडिया ने 2 छोटे टीजर विडियो पोस्ट किए हैं, संकेत मिलता है कि दिखाया गया फोन Nokia 2.3 है। पहले टीजर विडियो में बताया गया है कि नोकिया के जल्द आने वाले फोन की बैटरी दमदार होगी। दूसरे टीजर में बताया गया है कि फोन का कैमरा परफॉर्मेंस भी शानदार होगा। Nokia 2.3 में 6.2 इंच का HD+ इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल है। फोन के फ्रंट में टियरड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
400 GB तक बढ़ा सकते हैं फोन का स्टोरेज
Nokia 2.3 स्मार्टफोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर से पावर्ड है। इस स्मार्टफोन में 2GB की रैम और 32GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 9.0 Pie पर चलता है। अगर रियर कैमरे की बात करें तो Nokia 2.3 के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।