देश

जनसभा में आजम खान बोले- कानूनी जंग के चलते 22 किलो वजन हो गया कम

 मेरठ
उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद आजम खान का 84 मुकदमों, एसआईटी जांच का सामना करने और कानूनी लड़ाई से जूझने के कारण 22 किलोग्राम वजन कम हो गया है। अपनी पत्नी के लिए वोट मांगते हुए यह बात आजम खान ने शनिवार देर शाम एक जनसभा में लोगों को बताई। लोगों को संबोधित करते हुए आजम भावुक हो उठे। दरअसल, लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से आजम खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई। एक के बाद एक 84 एफआईआर उनके खिलाफ दर्ज हो गईं। सांसद पत्नी, विधायक बेटा, भाई, बहन और करीबी समर्थक भी नामजद किए गए।
 रामपुर स्थित खजान खां का कुआं क्षेत्र में पत्नी तजीन फात्मा के समर्थन में एक जनसभा में आजम खान ने कहा, 'जिंदगी का लंबा सफर गुजारने के बाद तुम्हारा यह साथी एक किलो वजन बढ़ाकर नहीं, बल्कि 22 किलो वजन घटाकर तुम्हारे सामने खड़ा है।' उन्होंने कहा कि बस यही तो मिला है, पार्ल्यामेंट का इलेक्शन जीतने के बाद। मैंने आपकी जो लड़ाई लड़ी है उसी की मैंने सजा पाई है।
 
'हंसो मुझ पर कि एक ढोंगी आता है'
आजम खान ने कहा, 'आप हंसो मेरे ऊपर कि एक ढोंगी आता है, एक मदारी आता है, रोज आंसू बहाता है और चला जाता है, लेकिन वह 22 किलो वजन घटाकर आता है, जिसे तुम अपना आदर्श मानते हो वह चोर और डाकू है। बताओ इस एहसास को लेकर कोई खुद्दार, गैरतदार इंसान जिंदा रह सकता है लेकिन मैं जिंदा हूं। मैं अपराधी हूं, मुजरिम हूं। मैं इसलिए मुजरिम हूं कि मैं आपका वकील हूं। मैं आपकी खुशियां चाहता हूं।'

'न ही मैदान छोड़कर भाग सकते हैं'
एसपी नेता ने कहा, 'मेरा वजन 22 किलो कम हुआ है, अभी नहीं मालूम कि पार्ल्यामेंट की जीत की कितनी कीमत अदा करनी होगी, अभी तक मैं इसे अदा नहीं कर सका हूं। इस लड़ाई से पीछे तो नहीं हट सकते और न ही मैदान छोड़कर भाग सकते हैं।'
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment