छत्तीसगढ़

जनआकांक्षाओं को पूरा करने वाला है बजट-पांंडेय

रायपुर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा आम बजट संसद में पेश किया। वहीं, बजट सत्र पूरा होने से पहले ही लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। इसी कड़ी में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय की प्रतिकिया सामने आई है। संतोष पांडेय ने कहा है कि सरकार ने बजट में देश के विकास और हर वर्ग के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। इससे देश के विकास को नई गति मिलेगी साथ ही युवा, व्यापारी, महिलाओं, बुजुर्गों और हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा।

यह जन-जन का बजट है जिसमें देश के हर व्यक्ति को इसका फायदा मिलेगा साथ ही देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने आगे कहा कि बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है जैसे युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए नई शिक्षा निति लाई जाएगी। स्वस्थ भारत के निर्माण हेतु फिट इंडिया मोवमेंट को और अधिक बल दिया जाएगा. बजट में प्रमुख रूप से महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों,शिक्षा,स्वास्थ्य, गांव, गरीब और किसान की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment