मध्य प्रदेश

छह प्रभारी सचिवों के प्रभार के जिलों में परिवर्तन

 भोपाल

सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों के प्रभारी सचिवों को आवंटित प्रभार में परिवर्तन के आदेश जारी किये हैं। आदेश के अनुसार संजय दुबे, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास भिण्ड के स्थान पर जबलपुर, पंकज राग प्रमुख सचिव संस्कृति बड़वानी के स्थान पर निवाड़ी और रमेश थेटे सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण निवाड़ी के स्थान पर बड़वानी जिले के प्रभारी सचिव बनाए गए हैं।

डॉ. पल्लवी जैन गोविल, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास सतना के स्थान पर मण्डला और राघवेन्द्र कुमार सिंह आयुक्त उच्च शिक्षा तथा परियोजना संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (अतिरिक्त प्रभार) तथा पदेन सचिव, उच्च शिक्षा मण्डला जिले के स्थान पर सतना जिले के प्रभारी सचिव होंगे।

 नरेन्द्र सिंह परमार सचिव खनिज साधन को भिण्ड तथा अलका श्रीवास्तव सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण को दमोह जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

तत्कालीन अपर मुख्य सचिव ऊर्जा और अब दिल्ली में आवासीय आयुक्त, मध्यप्रदेश भवन  आई.सी.पी. केशरी एवं सचिव मुख्यमंत्री फैज अहमद किदवई को उनके प्रभार के जिलों क्रमश: जबलपुर एवं दमोह से मुक्त किया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment