कोरबा
कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने संसद के शीतकालीन सत्र के प्रश्नोत्तर काल में रेल से जुड़े मुद्दों और समस्याओं को प्रमुखता से उठाया व परियोजनाओं की धीमी गति में तेजी लाने की मांग रखी।
सांसद श्रीमती महंत ने छत्तीसगढ़ व कोरबा,कोरिया जिले से जुड़ी तमाम रेल मंत्रालय से सम्बद्ध जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के अति शीघ्र पूरा कराने के लिए रेल मंत्री से सवाल पूछे। अपने सवाल में कोरबा सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेलवे क्षेत्र के विकास के लिए बजट में स्वीकृति तो मिली लेकिन कार्य या तो धीमी गति से चल रहे हैं या बंद पड़े हैं। श्रीमती महंत ने कहा कि रेलवे के कार्य में आ रही शासकीय व प्रशासनिक व्यवधान को दूर करने के लिए क्षेत्रीय सांसदों के साथ रेलवे के अधिकारी मिल कर कार्य करें, जिससे जल्द ही रेल संबंधी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ आमजनों को मिल सके ।