रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सल (Naxal) हिंसा का खात्मा करने सरकार ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत पुलिस (Police) व सुरक्षा बल के जवानों ने प्रदेश में सक्रिय 21 शीर्ष नक्सलियों की घेराबंदी की तैयारी है. विशेष अभियान चलाकर इनका खात्मा किया जाएगा. इसके लिए रणनीति बननी शुरू हो गई है. पुलिस प्रदेश में तैनात सुरक्षा बल की अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर ये अभियान चलाएगी. इसके लिए सीमावर्ती राज्यों की पुलिस की सहायता भी ली जा सकती है.
राजधानी रायपुर (Raipur) में रविवार को आयोजित पुलिस दीक्षांत समारोह में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में बाद मीडिया से चर्चा में सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सक्रिय 21 शीर्ष नक्सली नेताओं (Naxal Leade) की घेराबंदी की तैयारी पुलिस ने की है. जल्द ही इसे लेकर अभियान चलाया जाएगा. सभी शीर्ष नेता दूसरे प्रदेशों के हैं और पिछले 25 वर्षों से सक्रिय हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा कि दिल्ली में हुई बैठक में भी उनके द्वारा ये जानकारी दी गई थी कि नक्सलवाद को रोकने के लिए अन्य प्रदेशों के नक्सली नेताओं को टारगेट करना होगा.
रायपुर के चंद्रखुरी स्थित छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी (Chhattisgarh Police Academy) का आज दीक्षांत परेड हुआ. 23 डीएसपी और 12 सब इंस्पेक्टर इस दीक्षांत परेड में शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के आतिथ्य में दीक्षांत समारोह हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं दी साथ ही प्रदेश में अमन चैन बनाए रखने की जिम्मेदारी इन पुलिस अधिकारियों के कंधों पर होने की बात कही. वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एफएसएल लैब बनाए जाने, पुलिस आफिसर्स मेस और चंद्रखुरी में आदर्श थाना खोलने की घोषणा की. इसी दौरान सीएम भूपेश बघेल ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी सरकार की स्थिति स्पष्ट की.